फ़टाफ़ट डेस्क. उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में धारा 144 के दौरान CAA और NPR के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर 60-70 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने जानकारी दी. अलीगढ़ सिविल साइन्स के सर्किल ऑफिसर अनिल सामनिया ने कहा कि “कुछ महिलाओं ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन करने की कोशिश की, जो धारा 144 का उल्लंघन है. इसीलिए.. 60-70 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।”
गौरतलब है कि यूपी में करीब एक महीने से धारा 144 लागू है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने 19 दिसंबर को कहा था कि पूरे प्रदेश में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के मद्देनजर किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में 19 दिसम्बर से धारा 144 लगी हुई है.