INX Media Case : ED ने तिहाड़ जाकर पूर्व वित्त मंत्री को किया गिरफ्तार

फ़टाफ़ट डेस्क. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को ED ने गिरफ्तार कर लिया. साढ़े आठ बजे ED की टीम तिहाड़ पहुंची. और दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें सुबह साढ़े 10 बजे गिरफ्तार कर लिया. अब चिदंबरम को कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ से निकाला जाएगा. इससे पहले बुधवार सुबह पी चिदंबरम से मिलने के लिए उनके बेटे कार्ति चिदंबरम तिहाड़ पहुंचे. उनके साथ नलिनी चिदंबरम भी थीं. कार्ति ने कहा, मैं यहां पर अपने पिता से मिलने आया था. ये जांच बोगस है. उनके खिलाफ जो भी हो रहा है वह राजनीति से प्रेरित है.

ED ने अभी पी चिदंबरम की गिरफ्तारी सांकेतिक तौर पर की है. तिहाड़ जेल में 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट किया गया. ED की ओर से ये गिरफ्तारी अभी सिर्फ कागजों पर है. कोर्ट के ऑर्डर के बाद उन्हें तिहाड़ जेल से निकाला जाएगा. अभी तक तिहाड़ जेल के पास चिदंबरम को ED के साथ भेजने का कोई आदेश नहीं था. चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए तीन अधिकारियों की टीम गई थी.

Whatsapp Group
telegram group