कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग तेज.. छात्र एवं अभिभावक में असमंजस की स्थिति..

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग काफी तेजी से चल रही हैं। छात्र एवं अभिभावक लगातार बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। परंतु अभी तक बोर्ड और सरकार की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।

शेड्यूल के अनुसार 4 मई 2021 से परीक्षा शुरू होनी है। लेकिन अभी तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। जिस कारण से छात्र एवं अभिभावक में असमंजस की स्थिति बरकरार है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर चिंता जताई है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और रवीना टंडन ने भी बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग की है।