नई दिल्ली
मौसम की स्थिति और आगामी दिनों के पूर्वानुमान की समीक्षा के बाद रेलवे ने कोहरे की वजह से पूर्व में रद्द की गई सभी ट्रेनों को अगले सप्ताह से बहाल करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आठ फरवरी से पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस सेवाओं सहित सभी 258 ट्रेनों को एक सप्ताह के भीतर धीरे-धीरे बहाल कर दिया जाएगा।
इससे पहले 29 फरवरी तक सभी ट्रेनों की कुल 129 जोड़ियों को रद्द करने की घोषणा की गई थी। सोमवार से इन्हें नियमित सेवा में धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा और बहाली का काम 13 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। अधिकारी ने बताया कि फैसला लिए जाने से पहले मौसम की स्थिति और आगामी दिनों के पूर्वानुमान की समीक्षा की गई।