नई दिल्ली. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,377 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 3000 से ज्यादा आए हैं. इससे पहले 28 अप्रैल को देश में कोरोना संक्रमण के 3,303 नए मामले दर्ज किए गए थे. बीते 24 घंटे में 2496 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जबकि 60 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 17,801 है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस ने देश में अब तक 5,23,753 लोगों की जान ली है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वैक्सीन के 22,80,743 डोज लगाए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक लगे कोरोना वैक्सीन डोज की संख्या 1,88,65,46,894 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी दिल्ली से सामने आ रहे हैं. यहां लगातार 7वें दिन 1000 से ज्यादा कोविड-19 के नए केस मिले हैं. बुधवार को दिल्ली में 32,248 नमूनों की जांच की गई.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1490 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1070 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले अब 5,250 हैं. दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 18,79,948 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
वहीं मृतकों की संख्या 26,172 पर पहुंच गई. हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नये मरीज मिले और इनमें से 473 संक्रमित सिर्फ गुरुग्राम के हैं. पिछले कुछ सप्ताह के दौरान, दिल्ली की सीमा से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है.