नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। बजट की खास बात रही कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है, छत्तीसगढ़ के लिहाज से बड़ी बात है कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना सरकार लाने वाली है, इसके लिए देश में भारतीय मिलेट्स संस्था का गठन होगा। देश में मोटे अनाज को पूरी दुनिया में बढ़ावा मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश को इस योजना का बड़ा लाभ मिलेगा क्योंकि यहां की सरकार भी मिलेट्स मिशन को बढ़ावा दे रही है, राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर रागी कोदो कुटकी की खरीदी भी शुरु की है, और मिलेट्स के कई प्रोडक्ट जैसे बिस्किट कुकीज भी बना रही है।