बरेली। रेल बजट से किरए में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं तो इस बार आपके हाथ निराशा लग सकती है। रेल बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले सरकार ने किराए में कटौती की संभावना से इनकार कर दिया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु डीजल मूल्य घटने के कारण रेल किराया घटाए जाने की संभावना से इनकार कर चुके हैं। उधर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भी कहा है कि किराया घटाने की संभावना बिल्कुल नहीं है, क्योंकि सब्सिडी के कारण किराया तो पहले से ही कम है।
कटौती की संभावना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहाए श्ऎसा नहीं किया जाएगा। किराया पहले से ही कम है और सरकार सब्सिडी दे रही है।श् मंत्री के मुताबिकए रेलवे को वित्तीय संसाधन और जुटाने की जरूरत हैए फिर भी जनहित को ध्यान में रखा जाएगा।
संसद का बजट सत्र 23 फरवरी को शुरू हाने जा रहा है। रेल बजट 26 फरवरी को पेश होगा। 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और 28 फरवरी को वित्त मंत्री अरूण जेटली संसद में आम बजट पेश करेंगे।