नई दिल्ली
रिर्जब बैंक ने 58 हजार 532 करोड़ रूपए मूल्य के 164 करोड़ 81 लाख पुराने नोटों को नष्ट किया है. वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिर्जब बैंक ने 2005 के पहले के नोट अदला-बदली करने की अंतिम तिथि को 23 दिसंबर 2014 से बढ़ाकर इस वर्ष 30 जून तक कर दिया है. उन्होंने बताया कि रिजर्ब बैंक द्वारा उपलब्ध आंकडों के अनुसार जनवरी 14 से इस वर्ष जनवरी तक एक साल के दौरान बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में 2005 से पहले की श्रृंखलाओं के 100 , 500 और 1000 रूपए के कुल 164 करोड़ 81 लाख मूल्य के 58 हजार 532 करोड़ रूपए नष्ट किए हैं. इन नोटों में 100 रूपए मूल्य के 86 करोड 87 लाख नोट है जो 8687 करोड़ मूल्य के हैं. पांच सो रूपए मूल्य के 56 करोड़ 19 लाख नोट नष्ट किए गए जिनका मूल्य 28 हजार 95 करोड़ रूपए है. एक हजार रूपए के 21750 करोड़ मूल्य के 21 करोड़ 75 लाख नोटों को नष्ट किया गया है.