फ़टाफ़ट डेस्क. चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव पांच चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 30 नवम्बर वोटिंग होगी, दुसरा 7 दिसम्बर, तीसरा 12 दिसम्बर, चौथा 16 दिसम्बर और पांचवा चरण के लिए 20 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 दिसम्बर को होगी. वहीं चुनाव तारीख़ के ऐलान के साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू प्रभावशील हो गई है.
झारखंड विधानसभा का टर्म 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 9 सीट एससी के लिए आरक्षित हैं. राज्य में कुल 2.65 करोड़ मतदाता हैं. चुनाव आयोग की टीम ने 17 और 18 अक्टूबर को रांची आकर तैयारियों का जायजा लिया था.