CTET2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता दिसंबर 2022 की नोटिफिकेशन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इससे संबंधित जानकारी परीक्षा की तिथि, पाठ्यक्रम, प्रवेश पत्र, कैसे आवेदन करें जानने के लिए सीटीईटी के आधिकारिक वेबसाइट http://ctet.nic.in पर जाकर अधिसूचना पढ़े।
इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है आवेदन 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे। परीक्षा की तिथि जारी विभाग द्वारा जारी नहीं किया हैं लेकिन संभवत: दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच में होगी। सीटीईटी की परीक्षा CBT यानी कि कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगी।
सीटीईटी परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर पहला या दूसरा 1000 रूपये दोनों पेपर के लिए 1200 रूपये वहीं एससी/एसटी/ विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क एक पेपर के लिए 500 रूपये साथ ही दोनों पेपर के लिए 600 रूपये रखा गया हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
आवेदन कैसे करें-
०आधिकारिक वेबसाइट http://ctet.nic.in पर जाएं।
०होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
०पोर्टल पर लॉग इन करें और पद के लिए आवेदन करें।
०दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें फिर सबमिट करें।
०भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सूरक्षित रख लें।