क्या आपने कभी कल्पना की है कि बिना कॉलेज डिग्री के अच्छा करियर, अच्छा वेतन और अच्छा ग्रोथ मिल सकें? कई बार ऐसी परिस्थिति बनी है कि आप कॉलेज डिग्री नहीं ले सकते। आपके लिए कमाई की जल्द शुरुआत जरूरी हो जाती है। ऐसे में बिना कॉलेज डिग्री के हाई सैलेरी जॉब के बारे में सोचना मुश्किल हो जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। इन 5 क्ष्ोत्रों में आप बिना कॉलेज डिग्री के अच्छा करियर बना सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
रियल एस्टेट एजेंट
हालांकि यह प्रोफेशनल पहले के समय अच्छा नहीं माना जाता थे लेकिन अब यह दिन-ब-दिन लोकप्रियता हासिल कर रहा है। चूंकि ये प्रोफेशनल्स प्रॉपर्टी की खरीदारी की प्रक्रिया में खरीददार और विक्रेता के बीच बिचौलिए का किरदार निभाता है तो इसकी डिमांड ज्यादा हो गई है। इस प्रोफेशन के लिए डिग्री की जरूरत नहीं है। इस क्षेत्र में इच्छुक युवा को रियल एस्टेट ब्रोकर के रूप में प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस लेना होता है।
फ्रीलांस फोटोग्राफर
आजकल डिजिटल फोटोग्राप नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है और कोई भी आकर्षक तस्वीरें ले सकता है। कुछ लोगों के लिए यह केवल एक हॉबी होगी और वे इस हॉबी को अपना प्रोफेशन बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि इस प्रोफेशनल में आपको अपने क्लाइंट्स की जरूरत के हिसाब से काफी ट्रेवलिंग करने की जरूरत पड़ सकती है लेकिन इसके लिए कोई डिग्री की जरूरत नहीं हैं।
एयर होस्टेस
भारत में एयर होस्टेस हाई सैलेरी जॉब में से एक है जिसके लिए तीन साल की कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होती। एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। फ्रेशर्स के रूप में घरेलू एयरलाइंस में न्यूनतम सैलेरी 20 हजार रूपए प्रति महीना है जो कि बढ़कर एक लाख रूपए महीना हो सकती है। इसके अलावा छुट्टियां, दुनियाभर में मुफ्त यात्रा, अलाउंस आदि शानदार रहते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट
अगर आप क्रिएटिव हैं और आपमें आर्टिस्टिक स्किल्स है तो आप सफल मेकअप अार्टिस्ट बन सकते हैं। मॉडलिंग, फैशन, सिनेमा आदि क्षेत्रों में मेकअप आर्टिस्ट की अपने टैलेंट के हिसाब से अच्छी कमाई होती है। इसके लिए बैचलर डिग्री होना आवश्यक नहीं है।
इवेंट मैनेजर
आजकल किसी भी छोटे-बड़े आयोजन की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की सेवाएं ली जाती है। कॉर्पोरेट इवेंट्स, सोशल इवेंट्स से लेकर वेडिंग तक के इवेंट मैनेजर हायर किया जाता है। अगर आपका क्रिएटिव माइंडसेट है तो आप बिना डिग्री के इस प्रोफेशन में ऊंचाइयां छू सकते हैं।