नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर जारी है. मामलों की संख्या 75 हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3525 नए केस मिले हैं..और 122 मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 74281 केस आ चुके हैं. इनमें 47480 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 2415 मरीजों की जान जा चुकी है. इस वायरस के संक्रमण से मौत की दर 3.2% है. वहीं रिकवरी रेट 31.74% है.
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या 30 हजार पार कर गई है. इनमें से 18,381 केस एक्टिव हैं. यहां कोरोना से अब तक 921 लोगों की जान चली गई है..और 5125 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा कहर गुजरात झेल रहा है. यहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुजरात में अभी 5121 एक्टिव केस हैं. गुजरात में कोरोना से 537 लोगों की मौत हो चुकी है. 3246 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है. राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7639 मामले आ चुके हैं. कोविड-19 महामारी से जहां 86 लोगों की मौत हो चुकी है..वहीं 2512 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.