नई दिल्ली. भारत और चीन की सेनाओं के बीच जो कुछ भी हुआ उसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में भारत के करीब 20 जवान शहीद हो गए हैं. हमारे जवानों ने भी चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस दौरान पूरा देश भारतीय आर्मी के साथ खड़े हैं, मगर कुछ संवेदनशीलता को ताक पर रखकर बोल रहे हैं और इसी वजह से शहीद जवानों पर असंवेदनशील टिप्पणी करने पर आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने टीम के डॉक्टर को निलंबित कर दिया. वह आईपीएल के शुरू होने से ही टीम के साथ हैं और स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं.
सीएसके ने टीम डॉक्टर मधु थोटापिल्लिनी असंवेदनशील ट्वीट किया था. जिसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इस पर खेद जताते हुए कहा था कि वो इस विवादित ट्वीट पर तेजी से कार्रवाई करेगी. वहीं विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सहित कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भारत के वीर जवानों को सैल्यूट किया.