चीनी सैनिकों से हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के नाम आए सामने.. ये है पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए, जबकि चीन के 45 सैनिक गंभीर रूप से हताहत बताए जा रहे हैं. लद्दाख में हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसी बीच भारतीय सेना की ओर से चीन के हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

लद्दाख सीमा पर चीन के साथ भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प में शहादत देने वाले कर्नल संतोष बाबू के साथ 19 और जवान शहीद हुए हैं. इसमें नायब सूबेदार सतनाम सिंह और मनदीप सिंह के साथ बिहार रेजिमेंट के 12, पंजाब रेजिमेंट के तीन, 81 एमपीएससी रेजिमेंट का एक और 81 फील्ड रेजिमेंट का एक जवान शामिल है.

चीन के साथ​ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के नाम

बिहार रेजिमेंट –

– कर्नल बी संतोष बाबू
– नायब सूबेदार सतनाम सिंह
– नायब सूबेदार मनदीप सिंह
-नायब सूबेदार नंदू राम सोरेन
– नायब सूबेदार दीपक सिंह
– सिपाही कुंदन कुमार
– सिपाही अमन कुमार
– सिपाही चंदन कुमार
– सिपाही गणेश हजदा
– सिपाही गणेश राम
– सिपाही केके ओझा
– सिपाही राजेश ओराव
– सिपाही सीके प्रधान
– सिपाही सुनील कुमार
– ​सिपाही जय किशोर सिंह

81 एमपीएससी रेजिमेंट

– हवलदार सिपाही बिपुल रॉय

पंजाब रेजिमेंट

– सिपाही गुरुतेज सिंह
– सिपाही अंकुश
– सिपाही गुरुविंदर सिंह

81 फील्ड रेजिमेंट

– हवलदार के पलानी