केंद्र सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर को दी बड़ी राहत.. 25000 करोड़ देने का फ़ैसला!

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. उन्होंने कहा देशभर में अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये के फंड दिए जाने फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल अटके प्रोजेक्ट्स को पूरे करने के लिए किए जाएंगे. ताकि जिन लोगों ने अपने घर बुक किए हैं उन्हें घर मिल जाए. इस फंड के तहत शुरुआत में 10,000 करोड़ की राशि जारी की जाएगी. इसके अलावा इसमें LIC हाउसिंग और SBI की ओर से भी पैसे डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुल फंड फिलहाल 25 हजार करोड़ रुपये का निर्धारित किया गया है.

सरकार के मुताबिक देश में करीब 1600 हाउसिंग प्रोजेक्ट अटका हुआ है और 4.58 लाख घर इसमें फंसे हुए हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 2 महीने में कई मीटिंग हुई जिसमें घर खरीदार और बैंक प्रतिनिधि भी शामिल हुए. कैबिनेट मीटिंग के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार, LIC और SBI की मदद से 25000 करोड़ का फंड बनाया जाएगा. इससे घर खरीददारों की मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि सस्ते, आसान शर्तों पर फंड मुहैया कराया जाएगा. वित्त मंंत्री की मानें तो जो प्रोजेक्ट NPA हो गए हैं या फिर NCLT में हैं उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा.