फ़ाइल-शेयरिंग साइट WeTransfer पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन.. ये है वजह

फ़टाफ़ट डेस्क. भारत सरकार के टेली कम्युनिकशन विभाग ने लोकप्रिय फाइल-शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर पर बैन लगा दिया है. इस बात की जानकारी मुबंई मिरर की रिपोर्ट से मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, वीट्रांसफर को बंद करने की वजह सार्वजानिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया गया है. साथ ही सरकार का मानना है कि देश के हित के लिए यह कदम उठाया गया है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम विभाग ने 18 मई को ही देशभर के सभी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को नोटिस जारी कर वीट्रांसफर को बैन करने का आदेश दिया था. हालांकि, वीट्रांसफर की साइट अभी भी एयरटेल के नेटवर्क पर आसानी से खुल रही है.

वीट्रांसफर एक मैसेंजर सेवा है, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से किसी को भी 02 जीबी तक की फाइल भेज सकते हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान वीट्रांसफर का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. 

WeTransfer ऐसे करता है काम

फाइल भेजने के लिए यूजर्स को सबसे पहले साइट पर जाकर लॉगइन करना होता है. इसके बाद भेजने वाली फाइल अटैच करना होती है. अटैच करने के बाद जिस यूजर को पास फाइल भेजनी है. उसका ई-मेल डालना पड़ता है. इतना करने के बाद फाइल आसानी से ट्रांसफर हो जाती है.