Allegations And Counter-Allegations Between Former and Present CM: आरक्षण विधेयक पर सियासत जारी हैं। डॉ. रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट सामने आया हैं। दरअसल, रमन सिंह ने हाईकोर्ट द्वारा राज्यपाल सचिवालय को नोटिस भेजने पर कहा कि जब हाईकोर्ट में 56% आरक्षण को निरस्त कर दिया तो 82% कैसे वैलिड होगा?
अब रमन के इसी बयान पट मुख्यमंत्री बघेल डॉ. रमन का वीडियो ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया है। डॉ. रमन सिंह को जगत प्रवक्ता लिखा और कहा कि 56..56…56….56…क्या है 56? “जगत प्रवक्ता” डॉ रमन सिंह जी! यहाँ बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं बल्कि आरक्षण की हो रही है। पूर्व में आरक्षण 58% था, ना कि 56% और अभी 76% आरक्षण प्रस्तावित है ना कि 82 प्रतिशत।
बात दें कि, डॉ रमन सिंह ने आरक्षण को लेकर गलत आंकड़े बोल दिए थे। जिसके कटाक्ष मुख्यमंत्री ने किया है। वर्तमान में 58% आरक्षण को हाइकोर्ट ने रद्द किया था और राज्य सरकार ने 76% आरक्षण बिल लाया हैं।