अहमदाबाद. गुजरात के भरुच से भारतीय जनता पार्टी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनसुख वसावा ने भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने गुजरात भाजपा अध्यक्ष आरआर पाटिल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है. मनसुख वसावा का त्यागपत्र गुजरात भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि उन्होंने किस वजह से त्यागपत्र दिया है इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है.
— Mansukh Vasava MP (@MansukhbhaiMp) December 29, 2020
गुजरात भाजपा अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में मनसुख वसावा ने लिखा है कि उन्होंने पार्टी के साथ वफादाई निभाई है तथा पार्टी और जिंदगी के सिद्धांत का पालन करने में बहुत सावधानी रखी है, लेकिन आखिरकार मैं एक इंसान हूं और इंसान से गलती हो जाती है इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं. अपने त्यागपत्र में मनसुख वसावा ने यह भी लिखा है कि लोकसभा का अगला सत्र शुरू होते ही वे सांसद के पद से भी त्यागपत्र दे देंगे.