Election Commission की बड़ी कार्रवाई, बदल दिए 12 पुलिस अधीक्षक और 8 कलेक्टर, देखिए लिस्ट
Election Commission took a big action, changed 12 Superintendents of Police and 8 Collectors, see the list
Parasnath Singh
Published: April 2, 2024 | Updated: April 2, 2024 1 min read
दिल्ली.SP And DM Transfer in India: लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग एक्शन मोड पर हैं। और एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही कर रहा हैं। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के 12 SP और 8 DM बदल दिए हैं। इसके अलावा जिन जिलों के कलेक्टर और रेंज में पुलिस अधिकारियों की तैनाती हुई थी। वहां पर तैनाती के लिए अधिकारियों का नाम भेजने के लिए कहा गया हैं। ताकि उन खाली पदों को भरा जा सके।
इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक़, असम, बिहार, झारखंड, ओड़िशा और आंध्रप्रदेश के अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि, कुछ दिन पहले बंगाल केDGP पर कार्रवाई हुई थी।