CG Atmanand Schools Admission: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी-हिन्दी स्कूलों में एडमिशन फ़ॉर्म भराना इस दिन से होगी शुरू, जानिए कैसे होंगे इस बार एडमिशन प्रक्रिया…

रायपुर.Admission in Swami Atmanand Schools: छत्तीसगढ़ के सभी 751 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में एडमिशन के लिए डीपीआई ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत् 403 अंग्रेजी स्कूल हैं और 348 हिन्दी स्कूल संचालित हैं। इसमें एडमिशन के लिए 10 अप्रैल 2024 से आवेदन फ़ॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से जमा होना शुरू हो जाएगा। वहीं, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 5 मई 2024 निर्धारित हैं।

प्रदेश भर में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालयों में एडमिशन के लिए शर्त –

1. इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से फार्म जमा कर सकेंगे।

2. एक विद्यार्थी केवल एक ही विद्यालय के लिए फॉर्म भर सकेगा।

3. उसी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अगले कक्षा में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की जरूरत नहीं हैं।

4. महतारी दुलार योजना के तहत् कोरोना काल के समय अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता के तहत एडमिशन दिया जाएगा। एडमिशन के समय एडमिशन फॉर्म के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

5. कन्या विद्यालय को छोड़कर शेष विद्यालयों में सह शिक्षा होगी तथा उनकी प्रत्येक कक्षा के रिक्त सीट का 50% प्रवेश छात्राओं को दिया जाएगा। बालिकाओं की संख्या पूर्ण नहीं होने पर बालको से एडमिशन मांगी जाएगी।

6. बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को कुल सीट के 25 प्रतिशत सीट के विरुद्ध प्रवेश किया जाएगा। पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। 25% से ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं तब की स्थिति में प्रवेश की प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम होगी। अर्थात् कंप्यूटर के द्वारा रैंडमली सिलेक्ट किया जाएगा।

7. स्कूल की क्षमता अनुसार प्रवेश देने की अधिकार कलेक्टर की अध्यक्षता वाली सोसायटी को होगा।

8. स्कूल के कुल सीटों के 25% सीट के लिए एडमिशन लॉटरी सिस्टम होगी। अर्थात् कंप्यूटर के द्वारा रैंडमली सिलेक्ट  किया जाएगा।

9. इन विद्यालयों में कक्षा छठवीं और नवमी में प्रवेश सोसायटी के निर्णय के अनुसार होगी।

10. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रेजी भाषा के 152 प्राथमिक और 153 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का कक्षा छठवीं और नवमी में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाएगा।

ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए डीपीआई का जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश-

screenshot 20240402 190809 samsungnotes4224930181150693178
screenshot 20240402 190746 samsungnotes5245321603523332663

इन्हें भी पढ़िए – CGPSC State Service Mains Online Registration 2024: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए Online Registration शुरू, इस Link से करें Registration

छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को मिलेगा बोनस अंक, DPI ने बोर्ड को भेजा सूची, इतने Numbers का होगा फायदा!

CG Holiday in April: आ गया साल का सबसे ज्यादा छुट्टियां वाला महीना, इस महीने 13 दिन रहेंगे स्कूल, कार्यालय बंद, Next Week लगातार 4 दिन छुट्टी का मौका

Big Breaking: B.Ed पास शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, 6 सप्ताह के भीतर होंगे नियुक्ति निरस्त, D.El.Ed. पास कैंडिडेट्स की पुनरीक्षित चयन सूची बनाने के निर्देश