Apple ने भारत में लांच किया यह मिनी iphone, जानें कीमत और फीचर्स..

iphone12 Mini

भारत. टेक जगत की नामी कंपनी Apple ने अपने 12 सीरिज़ के चार नए फोन लॉंन्च कर दिए है। इनके नाम iPhone 12, Iphone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max हैं। ये सभी आईफोन्स 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। सभी iPhones में नई ए14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। साथ ही इस बार Apple ने अपने प्रीमियम सेगमेंट के फोन्स में सबसे छोटे साइज का फोन iphone 12 मिनी लांच किया है जो आपके हाथ में बड़ी आसानी से फिट हो जायेगा।

1. iphone 12 mini

Apple ने iPhone 12 Mini को काले, सफेद, लाल और नीले रंग में पेश किया है। iPhone 12 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले की स्क्रीन दी गई है। यह आईफोन डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है। वहीं, iPhone 12 Mini को कंपनी ने 5.4 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह iPhone 12 डिवाइस में सबसे हल्का और सबसे छोटा आईफोन होगा। इसमें 5जी सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन A14 बायोनिक चिपसेट, OLED स्क्रीन, लो लाइट में नए कैमरा फीचर और मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। भारत में इसकी शुरुआती 69,000 रुपये रखी गयी है।

2. iphone 12

Apple ने iPhone 12 Mini और iPhone 12 में ज्यादा अंतर नही रखा है सिर्फ उनके डिस्प्ले साइज में अंतर दिया गया है. iPhone 12 Mini जहाँ 5.4 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है तो iPhone 12 को 6.1 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है।  भारत में iPhone 12 64जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के वेरिएंट में आएगा। इसे ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट (रेड) कलर में पेश किया गया है। इसकी कीमत 79,000 रुपये से शुरू होगी।

3. iphone 12 Pro

ऐपल ने iPhone 12 प्रो को स्टेनलेस स्टील फ्रेम में उतारा है। इसमें नया कलर पैसिफिक ब्लू जोड़ा गया है। इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे हैं जोकि वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो सेंसर के साथ आएंगे। पहली बार, 10 बिट एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग iPhone 12 Pro में दी गई है। यह कंपनी का पहला फोन होगा, जो कि 4के 60fps डॉल्बी विजन के साथ फुटेज कैप्चर कर सकेगा। इसकी शुरूआती कीमत 119,900 रखी गयी है। iPhone 12 Pro 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी मॉडल में उपलब्ध होंगे।

4. iphone 12 Pro Max

iPhone 12 Pro Max में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक वाइड एंगल (एफ/1.6), अल्ट्रा-वाइड (एफ/2.4) और एक अतिरिक्त टेलीफोटो (प्रो में एफ/2.0 और प्रो मैक्स में एफ/2.2) शामिल है। इनमें लो लाइट (और नाइट-मोड पोर्ट्रेट्स) में बेहतर ऑटोफोकस, बेहतर फोटोग्राफी और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के लिए LiDAR स्कैनर शामिल है। आईफोन 12 प्रो मैक्स में 47 प्रतिशत बड़ा वाइड कैमरा सेंसर भी है। प्रो वेरिएंट 4x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है, जबकि आईफोन 12 प्रो मैक्स टेलीफोटो सेंसर के साथ 5x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है। इसकी शुरूआती कीमत 129,900 रुपये से होगी। iPhone 12 Pro Max 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी मॉडल में उपलब्ध होंगे।