फ़टाफ़ट डेस्क. सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में राजगांगपुर से झारसुगुड़ा के बीच की 110 सोने का बिस्कुट लेकर सफर कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिसका वजन करीब 12.923 KG और बाजार मूल्य 4.99 करोड़ रुपये आंकी गयी है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपित ये सभी सोना कोलकाता से मुंबई ले जा रहे थे. इस अवैध कारोबार के पीछे किसका हाथ है. इसकी जाँच की जा रही है. इस छापामार कार्रवाई में RPF की टीम का विशेष सहयोग रहा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-मुंबई ज्ञानेश्वरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में कुछ लोगों द्वारा करोड़ों का सोना लेकर सफर करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार की यादके की सुबह करीब 4 बजे. ट्रेन में राजगांगपुर से झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच तलाशी अभियान चलाया और इसी दौरान दो व्यक्ति भारी मात्रा में करोंडो के सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किये गए.