वीडियो : बारिश के पानी में बहा दी दर्जनों गाय..मचा बवाल..SP तक पहुंची शिकायत

फ़टाफ़ट डेस्क. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद के ग्राम वर्धा में उफनती वर्धा नदी के पुल पर से 5 दर्जन गायों को डंडे के जोर पर भगाने और उनकी मौत का कारण बने व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग को लेकर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों सहित अन्य लोगो ने एसपी के नाम एएसपी कन्हैयालाल बंजारे को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्यवाही की मांग की है.

गौरतलब है कि यह घटना 7-8 दिन पहले की है जब ग्राम वर्धा में एक व्यक्ति ने लाठी के जोर पर बेजुबान गायों को उफनती वर्धा नदी के पूल के ऊपर से तेज रफ़्तार में बह रही पानी में पार कर रहा था. जिससे दर्जनों गाय पानी के तेज रफ़्तार में बह गई और उनकी मौत भी हो गई. तथा इस घटना से आक्रोशित विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर एएसपी को ज्ञापन सौंपा है. तथा ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है की इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे..जिसके बाद इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल बंजारे ने जल्द जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है..

देखिए वीडियो न्यूज़..