मुबंई- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने ‘मोदी मुक्त भारत’ के लिए आह्वान किया है। गुडी पड़वा के मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने इसके लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने को कहा। मनसे प्रमुख ने कहा कि भारत को पहली बार आजादी 1947 में, दूसरी बार 1977 में आपातकाल के उपरांत हुए चुनाव के बाद मिली थी, लेकिन 2019 में जब हम भारत को ‘मोदी मुक्त’ बनाएंगे तब हमारे देश को तीसरी बार आजादी मिलेगी। करीब एक घंटे के अपने भाषण में मनसे प्रमुख ने भविष्य में कुछ अराजक तत्वों द्वारा देश भर में दंगे भड़काने के प्रयासों को लेकर भी चेताया। राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के नाम पर हिन्दू और मुसलमानों के बीच दंगे की साज़िश रच रही है ताकि राजनीतिक फ़ायदा मिल सके। उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर भी हमला बोला और कहा कि जनता अब उनके झूठे वादों से उब चुकी है। पूछा कि नीरव मोदी 11 हज़ार करोड़ की धोखाधड़ी कर फरार कैसे हो गए? ठाकरे ने पूछा कि नीरव मोदी को पासपोर्ट किसने दिया और किस एयरपोर्ट से इतनी ख़ामोशी से निकाला गया। वहीं ठाकरे ने यह अंदेशा भी जताया कि मीडिया ने सरकार के इशारे पर पीएनबी घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अभिनेत्री की अंत्येष्टि को इतने जोर-शोर से दिखाया।