मुंबई. मुंबई में कल देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के मनखुर्द में एक फुट ओवरब्रिज गिरने से बड़ा हादसा हो गया. ये फुट ओवरब्रिज अभी बन ही रहा था. ब्रिज के अचानक नीचे आने से इसके नीचे कई गाडियां दब गईं. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
हादसे की खबर मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पूरी सड़क को खाली कराया गया और गाड़ियों को काटकर निकालने का काम शुरु हो सका. पुल के नीचे एक ट्रक और दो छोटी गाड़ियां दब गईं थी. गनीमत ये हादसे के वक्त ज्यादा लोग इस रास्ते से नहीं गुजर रहे थे। वरना बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. फिलहाल प्रशासन ने ओवरब्रिज निर्माण की जांच शुरू कर दी गई है.
यह हादसा घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड के निकट बैंगनवाड़ी जंक्शन पर हुआ. उन्होंने बताया कि पुल के पास खड़े दो लोग इस हादसे में घायल हो गए. उन्हें घाटकोपर में राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि एक अन्य व्यक्ति का अब भी अस्पताल में उपचार चल रहा है.