फ़टाफ़ट डेस्क… जब कोई महिला दुल्हन बनती है तो आमतौर पर उसके ऊपर तोहफों की बरसात सी हो जाती है। मगर फ्लोरीडा में हाल ही में एक दुल्हन ने खुद किसी को अनोखा गिफ्ट दिया है। महिला ने अपने पति की पूर्व पत्नी को ऐसा उपहार दिया है, जो अपने जीवन में शायद बहुत कम लोग ही किसी को दे पाते हैं। दरअसल दुल्हन ने शादी के दो दिन बाद ही पति की पहली पत्नी को किडनी दान की है।
फ्लोरिडा में डेबी नील-स्ट्रिकलैंड नाम की इस दुल्हन ने अपनी शादी की पोशाक पहनने के दो दिन बाद ही अस्पताल में वहां का गाउन पहना। दरअसल डेबी और जिम स्ट्रिकलैंड एक दशकों से एक साथ हैं। डेबी के साथ रिलेशनशिप में रहने के दौरान भी जिम का अपनी पूर्व पत्नी मायलेन मेरथे के साथ मधुर रिश्ता है। वह अपने दो बच्चों की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं। हालांकि डेबी और मायलेन एक-दूसरे के बहुत करीब नहीं हैं, लेकिन दोनों को एक-दूसरे से कोई शिकायत नहीं है।
मायलेन लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी किडनी सिर्फ आठ प्रतिशत की सामान्य क्षमता से काम कर रही हैं। बिना ट्रांसप्लांट के उनके जिंदा रहने की संभावना बहुत कम थी। खास बात है कि जब डोनर मैच किया गया तो मायलेन का अपने भाई से मैच नहीं हुआ, लेकिन डेबील के साथ मैच हो गई। डेबी ने मायलेन की स्थिति को देखते हुए खुशी-खुशी किडनी डोनेट करने के लिए सहमति जता दी। खास बाद है कि शादी के महज 48 घंटे बाद ही उन्हें मायलेन की जिंदगी को बचाने की मुहिम में जुटना पड़ा।
डेबी ने जब से मायलेन का किडनी दान की है, तब से उन्हें ‘किडनी सिस्टर’ कहा जा रहा है। डेबी का कहना है कि यह मेरी जिंदगी का सबसे शानदार दिन था।