इंडोनेशिया में सुनामी ने एक बार फिर कहर मचाई है. सुनामी के चलते 43 की मौत हो गई है तथा 600 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सुनामी के कारण यहां काफी ज्यादा नुकसान हुआ है…
वैज्ञानिकों के मुताबिक अनक कराकातू ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण समुद्र के भीतर भूस्खलन हुआ और यह सुनामी की वजह हो सकती है. वैज्ञानिकों ने हालांकि पूर्ण चंद्रमा के कारण समुद्र में ज्वार भाटा को भी इसकी वजह के तौर पर बताया है. सुनामी के कारण यहां 43 लोगों की मौत हो गई है तो करीब 600 घायल हो गए हैं, जबकि कई घर नष्ट हो गए. सुमात्रा और जावा में सुनामी के कारण भारी तबाही हुई है. राजधानी जकार्ता का पश्चिमी हिस्सा भी सुनामी के कारण प्रभावित हुआ है…
स्थानीय समय के अनुसार शनिवार रात तकरीबन 9.30 बजे सुनामी ने तबाही मचाई है. राष्ट्रीय आपदा विभाग के मुखिया इंडैन परमाना ने बताया कि मौके पर पुलिस लोगों को आपातकाल सुविधा मुहैया करा रही है. हालांकि आपातकाल में मदद करने वाली टीम अभी यहां नहीं पहुंच पाई है, लेकिन हर संभव पीड़ितों की मदद स्थानीय पुलिस के जरिए की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में अभी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं…
सूत्र .एएनआई( ANI )
https://twitter.com/ANI/status/1076656080447553537?s=19