मुख्यमंत्री रमन सिंह ,, अटल जी पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का करेगे विमोचन…
Parasnath Singh
Published: December 24, 2013 | Updated: August 30, 2025 1 min read
अटल जी के जन्मदिन 25 दिसंबर को छग के मुख्यमंत्री रमन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंग करेगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट परिसर स्थित टाउन हॉल में दोपहर 12 बजे तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रदर्शनी में अटल जी के यशस्वी जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रसंगों तथा उनके छत्तीसगढ़ प्रवास के कार्यक्रमों से संबंधित छायाचित्रों को सुरूचिपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। जनसम्पर्क विभाग ने सभी नागरिकों से प्रदर्शनी के शुभारंभ समारोह में शामिल होने और प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील की है।