
Housing and Environment Minister Rajesh Munt
रायपुर
- प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने आज यहां मारवाड़ी श्मशान घाट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री रेशम लाल जांगड़े के पार्थिव शरीर पर
Former MP late Mr. Reshmlal Jangde पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम बिदाई दी।
- आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज अपरान्ह राजधानी रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट में पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री रेशम लाल जांगड़े की पार्थिव काया पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
- राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ के पूर्व लोकसभा सांसद श्री रेशम लाल जांगड़े के निधन पर शोक प्रकट कर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री टंडन ने कहा है कि स्वर्गीय श्री जांगड़े ने देश की प्रथम लोकसभा के सदस्य के रूप में तथा बाद में भी सांसद और विधायक के रूप में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को अपनी महत्पूर्ण सेवाएं दी। देश की आजादी के लिए उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी भाग लिया। उनका निधन देश एवं प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री टंडन ने श्री जांगड़े को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।