 
        सूरजपुर
आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी ने रक्षित केन्द्र सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें रक्षित केन्द्र एवं थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के परेड़ की सलामी ली तथा उनका टर्नआउट का निरीक्षण कर, किट परेड तथा सभी पुलिस के सभी शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अच्छे परेड एवं किट हेतु कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम भी दिये। वर्तमान परिदृष्य के मद्देनजर चक्का चाम, हड़ताड़ एवं आन्दोलनों के समय बहुउपयोगी बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया। इसके उपरान्त श्री सोरी द्वारा रक्षित केन्द्र में दरबार का आयोजन कर कहा कर्मचारियों के द्वारा बेहतर परेड का प्रदर्षन किया गया है इसे बरकरार रखने निर्देषित किया, चुनाव के दौरान मेहनत से ड्यिूटी करने, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने पर बधाई दी। पिछले वर्ष की तुलना में गंभीर अपराधों में कमी होना तथा पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने में अच्छी सफलता प्राप्त होना, अपने एवं आईजी सरगुजा टी.जे.लांगकुमेर के निर्देष जिसमें खासकर नषीली इंजेक्षन बिक्री की कार्यवाही पर्याप्त नहीं होना बताया तथा कहा कि इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही की जावे। विधानसभा चुनाव के तर्ज पर चलाये जा रहे अभियान जिसमें गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटी की तामीली, अवैध जुआ एवं शराब पर कार्यवाही करने कहा ताकि लोकसभा चुनाव के पास आने तक अच्छी कार्यवाही की जा सके। नव नियुक्त गृहमंत्री रामसेवक पैकरा सूरजपुर जिले के होने के कारण उनके सुरक्षा व्यवस्था पर विषेष एहतियात बरतने थाना प्रभारियों को निर्देषित किया, अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने तथा किसी निर्दोष व्यक्ति पर गलत कार्यवाही नहीं करने कहा। आमजनों एवं स्वजनों से अच्छे व्यवहार कर बेहतर पुलिसिंग करने के गुर बताये। थाने में रिपोर्ट आने पर उसे सुनने, कार्यवाही करने, जिस मामले में अपराध नहीं बनता उस मामले के प्रार्थी को फैमाईष नालिस देकर उसकी प्रक्रिया बताने निर्देषित किया। जिले के अधिकारी कर्मचारियों हेतु आवास की समस्या पर चर्चा कर स्वीकृत हुये नये आवास निर्माण की जानकारी देते हुये कहा कि निर्माण कार्य का टेण्डर प्रक्रियाधीन है जो शीघ्र पुलिस लाईन में निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इसके उपरान्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुये तथा उसके निराकरण हेतु आष्वास्त किया। इसके पष्चात् रक्षित केन्द्र सूरजपुर के रिकार्ड, दस्तावेज, शस्त्रागार, स्टोर, परिवहन शाखा एवं एलार्म सिस्टम का मुआयना किया एवं सुधार के निर्देष दिये। लाईन के वार्षिक निरीक्षण हेतु बेहतर तैयारी करने पर रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे की तारीफ की। इस दौरान सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, टीआई मानकराम कष्यप, हरविन्दर सिंह, अनूप एक्का, अवधेष मिश्रा, अषोक कुजूर, कबीर साय पैकरा, बेनार्ड कुजूर, अरविन्द खलखो, बी.एस.खाखा, सलीम तिग्गा, डी.आर.टण्डन, चैकी प्रभारी रामनगीना यादव, सी.आर.राजवाड़े, आर.डी.सिंह, गुन्नूराम तिग्गा, एमटीओ गंगाधर जोषी तथा थाना व रक्षित केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
सूरजपुर:- प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बकिरमा निवासी एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस के अनुसार ग्राम बकिरमा निवासी 35 वर्षीय कमलेष कुमार ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
सूरजपुर:- जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आमापारा में चार व्यक्तियों को जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से 1490 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम आमापारा में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्राम आमापारा निवासी देवकुमार बिंझिया व अन्य 03 व्यक्तियों को जुआ खेलते पाये जाने पर उनके पास से 1490 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
सूरजपुर:- सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भंवराही में एक ट्रैक्टर वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वहीं के एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया। पुलिस के अनुसार ग्राम भंवराही निवासी मोहम्मद टिंकू अब्दूल रहमान गांव में ही कहीं जा रहा था तभी सोल्ड पावर ट्रेक ट्रैक्टर वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया जिससे उसे चोट आई है। मोहम्मद टिंकू अब्दूल की रिपोर्ट पर पुलिस ने चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

 
         
         
         
         
        