FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
निरीक्षण में अधिकारी कर्मचारियों के वेषभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया इसके उपरान्त शस्त्र कवायद, बलवा ड्रिल भी कराया तथा शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया तथा अच्छे वेषभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन भेजा इसके उपरान्त दरबार का आयोजन कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण कर उन्हें अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य करने, किसी भी आपात स्थिति में बल की आवष्यकता होने पर तत्काल ड्यिूटी हेतु हाजिर होने, जिन कर्मचारियों की ड्यिूटी
मुलजिम पेषी में लगाई जाती है उन्हें सतर्क रहकर ड्यिूटी करने, त्यौहार के मद्देनजर जिन जगहों पर ड्यिूटी लगाई जाती है उस पाईन्ट में ड्यिूटी करने हेतु निर्देषित किया। इस दौरान एडिषनल एसपी श्रीमती ठाकुर ने पूर्व में पुलिस लाईन में किये गये वृक्षारोपण का जायजा लेते हुये एमटी शाखा, स्टोर एवं शस्त्रागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस लाईन में स्थित आवासगृह, बैरक का निरीक्षण कर पाये गये खामियों को रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे को सुधार हेतु निर्देषित किया। पुलिस लाईन की अच्छी साफ-सफाई व व्यवस्था देखकर रक्षित निरीक्षक श्री धुर्वे की तारीफ की। इस दौरान एमटीओ गंगाधर जोषी, नरेष ब्यास, एसआई उजिन मिंज, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, प्रधान आरक्षक कमला राम, षिवलोचन पैकरा, देवचरण केसरे सहित पुलिस लाईन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।