CEO जिला पंचायत का औचक निरीक्षण : कई को कारण बताओ नोटिस

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रजत बंसल का आकस्मिक निरीक्षण 
सूरजपुर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रजत बंसल द्वारा आज जनपद पंचायत प्रतापपुर, ओड़गी और भैयाथान के विभिन्न निर्माण कार्यो एवं आश्रम, आंगनबाड़ी, प्राथमिक, माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।
श्री बंसल ने जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत पकनी में मनरेगा अन्तर्गत चल रहे निर्माधीन मिटटी, मूरम एवं कुप निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र पण्डोपारा, पकनी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षाकर्मी वर्ग 03 मोईलाल मिंज अनुपस्थित पाये गये तथा आंगबाड़ी केन्द्र बंद मिला। ग्राम जजावल में आदिवासी बालक आश्रम एवं प्राथमिक शाला जजावल का निरीक्षण किया गया। जहां शिक्षाकर्मी वर्ग 03 श्रीमती सगासो अनुपस्थित पाई गई तथा आंगनबाड़ी जलावल के निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ता श्रीमती धनेश्वरी अनुपस्थित पायी गयी। श्री बंसल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर के वेद प्रकाश पाण्डेय को संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर तथा अनुपस्थित शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। जजावल में मनरेगा अन्तर्गत संचालित सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत निर्मित अतिरिक्त कक्ष भवन का मुल्यांकन करने हेतु उपअभियंता का निर्देशित किया गया तथा मा.शा. भवन जजावल का पुनर्रीक्षित प्राक्कलन तैयार कर भेजने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान श्री बंसल ने जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम अंजनी, गोरगी, मयुरधकी, लांजीत और चीकनी में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं निर्माण कार्य में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत मयुरधकी में मनरेगा योजनान्तर्गत मिटटी, मूरम सड़क निर्माण कार्य का मजदूरी भूगतान नहीं होने पर तत्काल मजदूरी भूगतान हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद श्री बंसल ने भैयाथान ब्लाक के ग्राम पंचायत सिरसी व सूरजपुर के डुमरिया का भी निरीक्षण किया गया जहां आवश्यक दस्तावेज स्थल पर नहीं उपलब्ध था एवं ग्राम रोजगार सहायक भी अनुपस्थित पाया गया। इस संबंध में कार्यक्रम अधिकाी से प्रतिवेदन तत्काल मंगाया गया है।