नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार…..

बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) जिले में नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में बिश्रामपुर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। इससे पूर्व नशे के सरगना को पकड़ पुलिस महकमें ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसी क्रम में एक बार फिर विश्रामपुर पुलिस ने नशे के कारोबारी को गिरफ्तार किया है..

गौरतलब है की मुखबीर से मिली सुचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक आर०पी०साय के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक डी०के०सिंह के नेतृत्व में सूरजपुर स्पेशल पुलिस टीम व बिश्रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर के अम्बेडकर चौक पर घेराबंदी कर अम्बेडकर चौक की तरफ बिक्री करने जा रहे  ग्राम- करवां थाना जयनगर निवासी अहमद अंसारी आत्मज मो०सत्तार 32 वर्ष को नशीली दवाइयों एवम् इंजेक्शन के साथ धर दबोचा.. आरोपी के पास से पुलिस ने एविल इंजेक्शन 42 नग, डाइजेब 40 नग, रेक्सोजेसिक 42 नग, डिस्पोजल निडिल 87 नग, कुल 124 नग नशीली दवाइयाँ बरामद किया। जिसकी कुल कीमत 14000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 21(ए ) एन.डी. पी. एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

इस बड़ी कार्यवाही के दौरान बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुनील तिवारी ,स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सफ़राज़ फिरदौसी , उपनिरीक्षक विमलेश सिंह, मनोज सिंह,उमेश सिंह, देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक विष्णु देव, रधुवंश सिंह, इंद्रजीत, महेंद्र प्रताप सिंह, विकाश पटेल, सीता राम पैकरा, अखिलेश पाण्डेय, श्याम सिंह, कृष्णकांत, दिनेश ठाकुर, जगत पैकरा, हरविंदर सिंह, कृष्णा सिंह, हरिशंकर सिंह आदि लोग सक्रिय रहे।