सूरजपुर. जिले की पुलिस नशे के कारोबारियों के ऊपर इन दिनों जमकर बरस रही है. और रोज नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी परिपेक्ष्य में आज फिर से रामानुजनगर पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
रामानुजनगर थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नारायणपुर रेलवे ओवर ब्रीज के पास एक व्यक्ति सफेद रंग का झोला में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाई कैप्सूल रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना पर रामानुजनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को सफेद रंग के झोले में रखे नशीली दवाई स्पास्मो प्लस सहित पकड़ा. जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम जयप्रकाश यादव पिता गोपाल यादव, उम्र 33 वर्ष, चरचा कालरी, जिला कोरिया का रहने वाला बताया. और नशीली दवाई कोरिया से लाकर रामानुजनगर क्षेत्र में खपाना बताया. जिसके कब्जे से 480 नग स्पास्मो पल्स नामक नशीली दवाई जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.
वहीँ दूसरी एक और सफलता तब मिली जब ग्राम डगमला निवासी महमूद अहमद उर्फ बबला अपने पल्सर मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से नशीली दवाई कैप्सूल रखकर बिक्री करने हेतु रामानुजनगर की ओर जा रहा था. तभी रामानुजनगर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर रामानुजनगर रेलवे लाईन के पास घेराबंदी कर महमूद अहमद उर्फ बबला पिता इदरीश, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम डगमला को उसके पल्सर मोटर सायकल एवं नशीली दवाई सहित पकड़ा. व् आरोपी के कब्जे से कुल 480 नग स्पास्मो प्लस नामक नशीली दवाई कैप्सूल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाही कर गिरफ़्तार किया गया.
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एसआई बीडी यादव, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव, रविन्द्र भारती, आरक्षक अकरम मोहम्मद, विकास पटेल, संतोष ठाकुर, तेजीलाल, गणेश सिंह, अतेम्बर मरावी व फिरोज खान सक्रिय रहे.