Narayan Chandel’s statement on Medical College Ambikapur: “मेडिकल कॉलेज किसकी देन, लोकार्पण के बाद भाजपा ने उठाया सवाल?”, “कांग्रेस ने एक रुपया नहीं दिया, ऐसा कह रहे हैं नेता”, “बच्चा दूसरे का, कपड़ा पहनाकर बोलते है मेरा”, छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज भवन के लोकार्पण के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने ऐसा कह रहे है. दरअसल, शनिवार को सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज भवन का सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने वर्चुअल लोकार्पण किया. रायपुर में खराब मौसम की वजह से सीएम और डिप्टी सीएम अम्बिकापुर नहीं पहुंचे. लिहाजा मंत्री अमरजीत भगत और जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने नए मेडिकल कॉलेज भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया.
इधर नए मेडिकल कॉलेज भवन को लेकर सूरजपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि “मैं कांग्रेस के लोगों और मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि ये मेडिकल कॉलेज किसकी देन है. ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार की देन है. कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाया है, ना ही उसके लिए एक रुपया राशि दिया है. ये हमारी सरकार की घोषणा थी, हमारी सरकार ने बजट में पैसा आवंटित किया. सिर्फ सरगुजा ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में जहां-जहां अभी मुख्यमंत्री लोकार्पण कर रहे है, उद्घाटन कर रहे है. वो कभी उसका भूमिपूजन नहीं किए है. भूमिपूजन डॉ रमन सिंह की सरकार के समय में हुआ. पैसा एलॉटमेंट और बजट में उस समय आया था. अब जो बिल्डिंग बन गई है, ये उसका लोकार्पण कर रहे है.”
उन्होंने आगे कहा कि “बच्चा दुसरे का है, ये रेडिमेट की दुकान गए और कपड़ा ले आए. और कपड़ा पहनाकर बोलते है मेरा बच्चा है. ये सिर्फ सरगुजा की बात नहीं है, इस प्रकार का कृत्य ये लोग पूरे प्रदेश में कर रहे है. अभी 30 करोड़ का ओवरब्रिज बना, हमारी सरकार ने पास किया था, ये लोकार्पण करने आ गए.”