सूरजपुर. नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शहरी क्षेत्र में चूनावी चौपाल लगना शूरू हो गया है. साथ ही जिले का एकमात्र नगर पालिका में अध्यक्ष का पद अनारक्षित हो गया है. तो वहीं राजनितिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय दावेदार भी मैदान में कुदने का मन बना रहे हैं. पिछले चुनाव में अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था. लेकिन इस बार अनारक्षित होने के बाद राजनितिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के नामों की लम्बी फेहरिस्त है. बात कांग्रेस की करें तो प्रबल दावेदार में अश्विनी सिंह के अलावा, रामकृष्ण ओझा, राहूल अग्रवाल (टिंकू), गैबीनाथ साहू के नाम शामिल हैं. वहीं वर्तमान में नपा में काबिज भाजपा से वर्तमान अध्यक्ष थलेश्वर साहू, भाजयूमो अध्यक्ष रितेश गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, राजेश साहू, राजेश अग्रवाल, प्रवेश गोयल अध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल है. जबकी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमाने वालों में जो नाम हैं उसमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकानंद चौबे, राजेन्द्र गुप्ता, अनुप अग्रवाल के नाम खबरों में है. गौरतलब है कि वर्तमान में काबिज भाजपा फिर से नपा में कब्जा करने प्रयास करेगी तो वहीं कांग्रेस अपने हांथ से पहली बार गवांये अध्यक्ष के पद को फिर से पाने पूरी ताकत लगायेगी जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में है.
साल 2014 में हूए नपा चूनाव में भाजपा ने पिछड़ा वर्ग से थलेश्वर साहू को तो कांग्रेस ने रामप्राण साहू को उम्मीदवार बनाया था. जिसमें भाजपा के थलेश्वर साहू ने कॉंग्रेस के प्रत्याशी को हराकर नगर पालिका में पहली बार ये पद भाजपा के झोली में डाली थी, तो वहीं कांग्रेस इसे बचा पाने में नाकाम रही थी. फिलहाल आरक्षण प्रक्रिया घोषित होने के बाद एक बार फिर से गेंद मतदाताओं के पाले में आ गई है. जिसका उसे बेसब्री से इंतजार था.