जब आया DEO को गुस्सा..तो 1 क्लीन बोल्ड..14 विकेट गिरे!..तत्काल की व्यवस्था!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..स्कूली बच्चों ने कहा पानी टपकता है सर!..बैठने में परेशानी होती है..बिल्डिंग जर्जर है..डर भी लगता है..कैसे करें.. गुरुजी भी कम है..पढ़ना तो चाहते है..लेकिन गांव है व्यवस्था नही मिल पा रही है..तब भड़के डीईओ और एक के बाद एक सुनाया फरमान…1 क्लीन बोल्ड और 14 विकेट गिरे!..

दरअसल जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड में जिला शिक्षा अधिकारी बी. तिर्की व सहायक परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन विनोद गुप्ता ,खण्ड शिक्षा अधिकारी आर. एल.पटेल के नेतृत्व में निकली दो टीमो ने छापामार शैली में कार्यवाही करते हुए ..एक शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया ..जबकि 14 शिक्षकों को नोटिस जारी जवाब तलब किया है..वही सबसे दिलचस्प यह रहा कि इस औचक निरीक्षण के दौरान रमेशपुर प्रॉयमरी स्कूल की जर्जर भवन को मिडिल स्कूल में शिफ्ट करने का निर्देश तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया.. और स्कूली बच्चों से उनकी समस्याएं जानी..यही नही एकल शिक्षकीय स्कूल में तत्काल निरीक्षण के दौरान ही शिक्षकों की व्यवस्था की गई..

बता दे कि कल सुबह शिक्षा विभाग की टीमें ब्लाक के अलग -अलग क्षेत्रो के लिए रवाना हुई थी..और जिले के सुदूरवर्ती व पड़ोसी राज्यो मध्यप्रदेश ,उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे सरकारी स्कूलों का निरीक्षण दोनो ही टीमो ने किया ..

देखे आदेश!..

IMG 20190928 104025

IMG 20190928 104104

IMG 20190928 104123

IMG 20190928 104225

IMG 20190928 104139

IMG 20190928 104154