अम्बिकापुर. छत्तीसगढ मे महात्मा गांधी के 150वे जन्मदिन पर गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे प्रदेश भर के शहर कस्बो और गांव तक पद यात्रा निकाल कर कांग्रेसी नेता, मंत्री औऱ पदाधिकारी. गांधी जी के जीवन से जुडी कई यादगार बातों और विचारो को लोगो तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक जिम्मेदार पद पर बैठा शासकीय अधिकारी भी गांधी विचार पदयात्रा का जमकर प्रचार कर रहा है.. वैसे तो ये प्रचार अधिकारी महोदय सोशल नेटवर्किग साईट मे कर रहे हैं. लेकिन वाट्सएप मे उनका प्रचार अब विपक्षी दल के लोगो के लिए बैठे बिठाए मुद्दा बन गया है. जिसको लेकर भाजपा कल प्रदर्शन कर सकती है.
सोशल नेटवर्किंग साईट वाट्सएप अपनी विश्वशनियता की बदौलत देश और प्रदेश का एक ऐसा आफिसियल प्लेटफार्म बन गया है , कि हर विभाग प्रतिदिन विभाग के कार्यो की समीक्षा और मानिटरिंग तक इसी के माध्यम से करने लगा है और सोशल मीडिया के माध्यम वाट्सएप की ऐसी ही लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की है. अम्बिकापुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी S.N.TIWARI ने.. जिन्होने महात्मा गॉधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर निकाली जा रही गांधी विचार पदयात्रा का एक टेक्सट मैसेज वाट्सएप पर जमकर वायरल किया है. दरअसल ये टैक्सट मैसेज किसी और का नही बल्कि कांग्रेस के अम्बिकापुर ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष राकेश गुप्ता का है. कांग्रेसी नेता राकेश गुप्ता का पार्टीगत मैसेज को किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा वायरल किए जा रहे. मैसेज को लेकर भाजपा या भाजयुमो कल जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत कर सकते हैं. तो वही इस मामले को लेकर जब अम्बिकापुर जनपद सीईओ S.N.TIWARI से टेलीफोनिक पुष्टी के लिए फोन किया गया तो उन्होने फोन रिसीव करना भी मुनासिब नही समझा.