
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब कांग्रेस के प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। राज्य के वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस के सभी 41 नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने राहुल गांधी के संभावित दौरे पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस में संगठनात्मक प्रशिक्षण का कोई स्पष्ट दर्शन कभी रहा ही नहीं है। उनका कहना है कि प्रशिक्षण शिविर के नाम पर 10 दिन तक केवल “ट्रिपल टी – ट्रांसफर, टेंडर और टिकट” की सीख दी जाएगी और साथ ही “ट्रिपल पी – परमपूज्य पॉलिटिकल परिवारवादी पार्टी” की चरण-वंदना का पाठ पढ़ाया जाएगा।
केदार कश्यप के मुताबिक कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र ही झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करना और अराजकता फैलाकर सत्ता हासिल करने की कवायद पर आधारित रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि यही राजनीतिक सोच पार्टी की रीढ़ है, तो राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्षों को आखिर किस तरह का प्रशिक्षण देने आ रहे हैं? मंत्री कश्यप का दावा है कि देश भली-भांति जानता है कि कांग्रेस में प्रशिक्षण के नाम पर वर्षों से क्या-क्या पढ़ाया जाता रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि संगठन सृजन अभियान भी अंततः महज राजनीतिक नौटंकी साबित हुआ, क्योंकि चयन की प्रक्रिया का परिणाम पहले से ही तय था। बड़े नेताओं के करीबियों को ही जिम्मेदारी सौंप दी गई। आरोप यह भी लगाया कि इस प्रक्रिया में गुटबाजी, लेन-देन और आंतरिक टकराव की भूमिका सबसे प्रमुख रही, और जिस युवा नेतृत्व को आगे लाने का दावा किया गया था वह एक बार फिर नारेबाजी भर बनकर रह गया।
केदार कश्यप ने बस्तर संभाग का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी में शुरू हो चुकी उथल-पुथल इस बात का सबसे ताज़ा उदाहरण है। कांग्रेस नेता ही एक-दूसरे पर वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप लगा रहे हैं और ऐसे हालात में बस्तर में होने वाले आगामी प्रशिक्षण कैंप में आखिर कौन, किसको और क्या सिखाएगा। यह जनता से छिपा नहीं रह गया है।
कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर शुरू होने से पहले ही केदार कश्यप का यह बयान सियासी हलकों में चर्चा का केंद्र बन गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कांग्रेस इस आरोप और व्यंग्य का जवाब किस रूप में देती है, और क्या यह प्रशिक्षण शिविर वाकई संगठन को मजबूत करेगा या फिर यह विवाद और अधिक गहराता जाएगा।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: 6 से 8 दिसंबर तक 10 ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, जानिए डिटेल




