वीडियो : देखिए प्रदेश के पहले कैशलेश विलेज में किस तरह उड़ाई गई लॉकडाउन की धज्जियां.. लॉकडाउन के दौरान नहीं देखी होगी इतनी भीड़..

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा जिले के कैशलेश विलेज पालनार में आज साप्ताहिक बाज़ार लगा हुआ है. लॉक-डाउन के बाद भी यह बाज़ार लगा हुआ है. इस बाजार के कारण भारी मात्रा में भीड़ जुटी हुई है.लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं. इतना ही नहीं बाज़ारो में बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस सब ताक में रखकर लोग घूमते दिखाई दिए.

यह मामला प्रदेश के पहले कैशलेश विलेज पालनार में दिखा. सरेआम लॉकडाउन के नियमो की धज्जियां उड़ाई गई. प्रशासन को जब यह सूचना दी गई तो दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने STF के जवानों को भेजकर काम्प्लेक्स की सभी दुकानों को बन्द करवाया.

हालांकि दंतेवाडा जिला कोरोना के ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. मगर लॉकडाउन होने के बावजूद नियमों की इस तरह उल्लंघन करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं नजर आ रहा है. गांव में लॉकडाउन के दौरान इतना बड़ा बाजार स्थापित किया जाता है मगर प्रशासन को इसकी खबर ही नहीं है. सुदूर इलाकों में प्रशासन कोरोना को लेकर आंख मूंदे दिखाएं पढ़ रहा है.