कांकेर..प्रदेश की नक्सल प्रभावित बस्तर आज एक बार फिर सियासत की गलियारों में सुर्खियां बटोर रही है..और उसकी वजह नक्सलवाद नही बल्कि राजनीतिक जुबानी जंग है..जिसमे आरोप प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला है..और सरगुजा के दो कद्दावर नेता आमने -सामने है..
दरअसल उत्तर बस्तर जिले के प्रवास पर पहुँची केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिह ने प्रदेश के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर पलटवार करते हुए.उनके बयान को अलोकतांत्रिक करार दिया है..
बता दे कि कांकेर पहुँची मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के उस बयान पर पलटवार किया है..जिसमे टीएस सिंहदेव ने कहा था..की कश्मीर से धारा 370 हटाना क्या प्रजातांत्रिक है..और उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा था..
इसके अलावा रेणुका सिह ने प्रदेश सरकार पर यह आरोप भी लगाया है..की सरकार भाजपा सरकार की योजनाओं पर अपना फोटो छापकर सुर्खियां बटोरना चाह रही है..