कोरबा. जिले के बालको पुलिस ने हाथी दांत की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. आरोपियों के पास से लाखों की कीमत का एक हाथी दांत बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक़, बालको पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अजगर बहार क्षेत्र में हाथी दांत के दो तस्कर बैग में हाथी दांत रखकर खरीददार की तलाश में घूम रहे हैं. सूचना पर तत्काल बालको थाना प्रभारी लखन पटेल एवं कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने स्पेशल पुलिस टीम गठित करके अजगर बहार इलाके के अलग-अलग क्षेत्रों सघन पतासाजी के लिए भेज दिया. जिसके बाद क्षेत्र को चारो तरफ पुलिस बल फैल गई..
इसी बीच अजगर बहार में दबिश देकर अजगर बहार चौक के पास उक्त आरोपियों को हाथी दांत रखे हुए बैग के साथ सौदा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम मोहन सिंह कमर पिता सुखलाल कमर, निवासी गढ़पुरा, थाना लेमरू व जोगीराम यादव पिता धन सिंह यादव, निवासी गुरमा थाना श्याम बताया. आरोपियों के पास से 25 सेंटीमीटर लंबाई की हाथी दांत बरामद किया गया. जिसकी क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लाखों में बताई जा रही है..जो अवैध रूप से तस्करी करते पाए जाने पर वन विभाग के जांच के बाद जप्त कर.. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा, बालको थाना प्रभारी लखन पटेल व समस्त पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा.