अम्बिकापुर/उदयपुर.(क्रांति रावत). रविवार को अंबिकापुर से रायपुर जा रहे स्थानीय विधायक पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कुछ समय उदयपुर में रुककर स्थानीय कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की. विश्राम गृह में मुलाकात के दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. पी.डी.एस.भवन की मांग पर उन्होंने मौके से ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मोबाइल से संपर्क कर शीघ्र ही निर्माण कराए जाने को आश्वस्त किया.
जर्जर हो चुके पंचायत भवनों के स्थान पर नए भवन की मांग पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि फिलहाल उन्हीं भवनों को मरम्मत कर काम चलाना पड़ेगा, क्योंकि कोरोना लाकडाऊन के कारण शासन की वित्तीय हालत ठीक नहीं है, हालाकि नए सृजित पंचायतों में पंचायत भवनों की स्वीकृति दी जाएगी. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति के माध्यम से स्वीपर के पद पर कार्यरत मानिक के द्वारा यह शिकायत की गई कि पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों के साथ दूसरे जिले के लोगों को काम पर रखा गया है और उन्हें मानदेय भी अधिक दिया जा रहा है. इस शिकायत पर बीएमओ को तलब किया परंतु उनके मौके पर मौजूद नहीं होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम एच ओ को बीएम ओ पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु निर्दशित किया.
महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए सैनेटायजर,मसाले, बैग आदि उत्पादों का भी उन्होंने अवलोकन किया. महिलाओं के द्वारा अस्पताल और अन्य शासकीय कार्यालयों में सप्लाई की मांग पर सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य द्वय राजनाथ सिंह,राधा रवि, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा,जनपद सदस्य शांति राजवाड़े,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राजीव सिंहदेव वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता डीपी सिंह, रामबिलास अग्रवाल,बबन रवि,आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जगदीश जायसवाल ,द्वारिका यादव, अंकित बारी,रोहित सिंह टेकाम, सरपंच मरियम ,विभा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.