- सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने परसा खदान में 10 घंटे तक रखा परिवहन बंद
- दस दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान के आश्वासन शाम को हुआ कोल परिवहन पुनः प्रारंभ
सरगुजा (क्रांति रावत)
ब्लाॅक मुख्यालय उदयपुर अंतर्गत राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड को आबंटित ओपन कास्ट माईंस परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना में 16 जनवरी दिन शनिवार को सुबह छः बजे से ही सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने अनिश्चितकाल के लिए कोल परिवहन रोक दिया। ट्रक मालिकों ने बताया कि पिछले ढाई महीने से कोल परिवहन का भाड़ा लंबित है। भाड़ा लंबित होने से कई तरह की दिक्कतों का सामना ट्रक मालिकों करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टरों से बात करने पर उनके द्वारा बोला जाता है कि कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया गया है इस वजह से भाड़ा समय पर नहीं मिल पा रहा है। कई बार मौखिक में बोलने के बाद भी ना तो कंपनी वालों ने और ना ही ट्रांसपोर्टरों ने ध्यान दिया । तब विवश होकर ढाई महीने के लंबे अंतराल के बाद सभी ट्रक मालिकों ने हड़ताल का निर्णय लिया।
शनिवार की सुबह 6 बजे से ही ट्रक मालिक हड़ताल पर चले गये। खदान से लेकर साल्ही मुख्य मार्ग तक सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। दोपहर बाद कंपनी के तीन सदस्यीय दल आलोक तिवारी, आशीष कर एवं एक अन्य के नेतृत्व में ट्रक मालिकों से बात करने घरनास्थल पर पहुंचा और उन्हे आश्वासन दिया की दस दिनों के भीतर भुगतान से संबंधित सारी समस्याओं को सुलझा लिया जायेगा। उक्त आश्वासन के बाद ट्रक मालिकों ने अपना हड़ताल समाप्त किया। इस दौरान सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, गोलु खान, नीरज पाण्डेय, अरूण सिंह, प्रदीप शुक्ला, अशोक सिंह, धीरेन्द्र तिवारी, सत्यनारायण अग्रवाल, रहीम खान, विनोद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।