प्रदेश में डॉक्टरों के इस्तीफों की लगी झड़ी.. 90 जूनियर डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा..

बिलासपुर. प्रदेश में डॉक्टरों के इस्तीफों की झड़ी सी लगी हुई है. आज बिलासपुर के सिम्स में कार्यरत 2014 बैच के 90 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. 2 महीने के वेतन भुगतान और सिम्स में किये वर्तमान सेवा को अनिवार्य ग्रामीण सेवा में न जोड़ना है इनके इस्तीफे का मुख्य कारण. पहले ही डॉक्टरों ने उक्त आशय का पत्र DME को लिखा था जिसका कोई जवाब न मिलने की वजह से डॉक्टरों ने यह कदम उठाया है.

बता दे कि बीते दिन ही 15 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया था. सुरक्षा किट के अभाव में काम करना और वेतन नहीं मिलना कारण बताया था. साथ ही कहा था कि इंटर्न डॉक्टरों को जूनियर डॉक्टर में भर्ती के आदेश के बाद भी ज्वाइनिंग कि इस स्थिति साफ़ नहीं होने से वे सभी नाराज़ है. दाऊद कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने कल इस्तीफा दिया था. रायपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर भी इस्तीफा देने की तैयारी में है.