सुकमा. ग्रामीण क्षेत्रों में जादू टोने का शक इस कदर हावी हो गया है कि लोग एक दूसरे के दुश्मन हो जा रहे हैं. जादू टोने के शक में कभी हत्या, कभी मारपीट जैसी घटनाएं आम बात होती जा रही है. ऐसा ही एक मामला जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र में आया है.
जानकारी के मुताबिक़, दोरनापाल थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक युवक का शव बरामद किया गया था. जिसे देखकर प्रथमद्रष्टया अनुमान लगाया जा रहा था कि उसकी हत्या किसी लकड़ी के नुकीले धारदार हथियार से की गई है. पुलिस अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी हुई थी. इसी दौरान पता चला कि ग्रामीण की हत्या जादू टोने के शक में की गई थी..
जिसके बाद दोरनापाल SDOP अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नितेश ठाकुर की टीम की संयुक्त टीम ने 6 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. तो पता चला कि आरोपियों ने 40000 रुपये की सुपारी लेकर ग्रामीण की हत्या कर दी थी.
पुलिस ने सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर.. गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया!