मूर्तियों के विसर्जन के लिए जलाशय व मार्ग निर्धारित 

अम्बिकापुर

सरगुजा के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.एन. राम ने बताया है कि अम्बिकापुर शहर में दुर्गोत्सव में स्थापित की गई मां दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा आवागमन में सुगमता को दृष्टिगत रखकर मूर्तियों के विसर्जन के लिए जलाशय एवं मार्ग निर्धारित किये गये हैं।

अपर कलेक्टर न्यायालय से जारी आदेषानुसार तुलसी चौक गंगापुर की मां दुर्गा पूजा समिति तुलसी चौक से कन्या परिसर रोड होते हुए बिषुनपुर के भट्ठर तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा। इसी प्रकार नमनाकला की नारायण पूजा समिति द्वारा रिंग रोड एवं गंगापुर चौक होते हुए भट्ठर तालाब में मूर्ति विसर्जित किया जायेगा। दर्रीपारा नव युवक दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा हास्पिटल रोड, अग्रेसन चौक, एकांतबार के सामने से मायालाज से होते हुए जोड़ा तालाब मूर्ति विसर्जित किया जायेगा। दुर्गा बाड़ी भण्डार द्वारा एकांत बार, अग्रसेन चौक के महामाया चौक से अभिनव टाकीज से होते हुए चादनी चौक एवं थाना चौक से महामाया चौक एवं संगम चौक से बाबूपारा के जोड़ा तालाब में, चंबोथी तालाब मां दुर्गा  पूजा सेवा समिति द्वारा संगम चौक, महामाया चौक, जयस्तंभ चौक, राममंदिर रोड एवं ब्रम्ह रोड, देवीगंज रोड, गांधी चौक प्रतापपुर नाका से षिवधारी बाध में, सदर रोड के सदर सेवा समिति द्वारा सदर रोड,

जय स्तंभ चौक, राम मंदिर रोड, संगम चौक, महामाया चौक, रामानुजगंज चौक, प्रतापपुर नाका से षिवधारी बाॅध में, जयस्तंभ चौक जागृति नव युवक मण्डल द्वारा जय स्तंभ चौक से पुराना बस स्टैण्ड होते हुए अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए महामाया चौक, घड़ी चौक, रिंग रोड होते हुए षिवधारी बाॅध में, गुदरी चौक के नव जागरूक सेवा समिति द्वारा गुदरी चौक से जोड़ा पीपल, देवीगंज रोड, महामाया चौक, थाना चौक, गुदरी चौक, डी.सी. रोड होते हुए बंगाली चौक प्रतापपुर नाका से षिवधारी बाॅध में, देवीगंज रोड के मध्य नगरी सेवा समिति द्वारा मध्य नगरी से संगम चौक, ब्रम्ह रोड होते हुए राम मंदिर, सदर रोड, महामाया चौक,  रामानुजगंज चौक, प्रतापपुर नाका, षिवधारी बाॅध में, दुर्गा बाड़ी देवीगंज रोड द्वारा देवीगंज रोड से महामाया चौक, जय स्तंभ चौक, बस स्टैण्ड रोड, ब्रम्ह रोड, महामाया चौक, रामानुजगंज चौक, प्रतापपुर चौक से षिवधारी बाॅध में, गांधी चौक के दुर्गा पूजा समिति द्वारा षिवधारी तालाब रिंग रोड महाराणा प्रताप चौक होते हुए षिवधारी बाॅध में मूर्ति विसर्जन किया जायेगा।

इसी प्रकार केनाबांध के दुर्गा पूजा नवयुवक समिति द्वारा केनाबांध से रिंग रोड, महामाया द्वार से महामाया तालाब में, बंगाली मैदान मायापुर के प्रगति सेवा समिति द्वारा महामाया रोड से महामाया द्वार से महामाया तालाब में, बौरीपारा के केनाबांध सेवा समिति द्वारा केनाबांध से रिंग रोड, महामाया द्वार, महामाया तालाब में, मायापुर दुर्गा समिति द्वारा मायापुर से संगीत सागर चौक, महामाया तालाब में, बनारस रोड भगवानपुर के नवयुवक सेवा समिति द्वारा बनारस रोड से बरनी झरिया बांध में, बनारस रोड देहात थान के सामाने सुभाषनगर के मां दुर्गा सिद्धेष्वरी ट्रस्ट द्वारा बनारस रोड से चठिरमा गोदाम से सेमरा बांध में, सिकारी रोड बौरीपारा के षिवमंदिर सेवा समिति द्वारा शंकर घाट लरंगसाय चौक होते हुए जोडा तालाब में, ब्रम्हपारा त्रिपाठीगली के योगदान सेवा समिति द्वारा ब्रम्ह रोड होते हुए जोड़ा तालाब में, बाबा षिवनाथ संगट मोचन हनुमान मंदिर दर्रीपारा के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पुराना बस स्टैण्ड होते हुए जोड़ा तालाब में, गोधनपुर सीमा किराना स्टोर के पास समीप के लोक कल्याण समिति द्वारा वसुन्धरा रोड से षिवधारी तालाब में, भठापारा के दुर्गा महिला सेवा समिति द्वारा हाॅस्पिटल रोड से पुराना बस स्टैण्ड से जोड़ा तालाब में एवं सामुदायिक भवन के अन्दर मुक्तीपारा रोड अम्बिकापुर के जगत जननी माॅ दुर्गा पूजा समिति द्वारा वर्मा बगीचा होते हुए वसुन्धरा रोड से षिवधारी बांध में मूर्तियों का विसर्जन किया जायेगा। अतिरिकत जिला दण्डाधिकारी ने बताया है कि स्थापित मूर्तियों का विसर्जन 12 अक्टूबर 2016 को सायं 5 बजे तक किया जाएगा।