बिलासपुर.. फ़टाफ़ट और शोसल मीडिया की खबर का एक बार फिर असर हुआ है..और सरेआम बिल्हा के शनिचरी बाजार में 4 बन्दियों को पेशी में ले जाने के दौरान सामने आए शराबखोरी की वीडियो के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले के जांच के आदेश दे दिए थे..और जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने 2 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है..
बन्दियों संग पुलिसकर्मियों की जुगलबन्दी का वायरल हो रहा वीडियो.. जमकर पी शराब फिर कराई पेशी!..
दरअसल यह पूरा मामला शुक्रवार का है..जब सेंट्रल जेल से संगीन मामलों निरुध्द बन्दियों को बिल्हा कोर्ट में पेशी ले जाने 4 पुलिसकर्मी निकले थे..और इस दौरान शनिचरी बाजार बिल्हा में पहले से मौजूद बन्दियों के साथियों ने पुलिसकर्मियों और बंदियो के लिए शराब की व्यवस्था की थी..इस दौरान बन्दियों और पुलिसकर्मियों ने सरेआम शराब का सेवन किया था..जिसका वीडियो शोषल मीडिया में वायरल भी हुआ था..और पुलिस विभाग की किरकिरी भी हुई थी..
वही वीडियो के सामने आते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल एक्शन के मूड में आये थे..और इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने रक्षित निरीक्षक से मामले की जांच करवाई थी..और जांच रिपोर्ट के आने के बाद एसपी ने आरक्षक दिलीप वैष्णव,नान्हूराम डहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है!..