कोरिया. जिले के सोनहत थाना क्षेत्र के कटगोंडी साफ्ट माइंस में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 पिकअप, एक बोलेरो व 40000 का अन्य सामान बरामद किया गया है.
मामले का खुलासा करते हुए जिले के एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि कटघोड़ी सॉफ्ट में काम करने वाले गार्ड ने सोनहत थाना पहुंचकर खदान में हुए चोरी की घटना की जानकारी दी थी.की जिसकी सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों को सूचित कर टीम का गठन किया गया था.
जिसके बाद पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से खदान से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो व दो पिकअप जप्त की गई है.
बता दें कि ये चोर गिरोह पिछले कई समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और लगातार वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे. वहीं लंबे अरसे के बाद पुलिस को इस चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है. कयास लगाए जा रहे है कि इस गिरोह से और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है.
गिरफ़्तार अभियुक्त..
• शकील अहमद आत्मज मुस्ताक अहमद, उम्र 32 वर्ष, निवासी मनेन्द्रगढ़, कोरिया
•हेतराम आत्मज गोभाराम, उम्र 33 वर्ष, निवासी नौडिया, जनकपुर, कोरिया
• शंकर दयाल आत्मज गंगादास, उम्र 34 वर्ष, निवासी कोरिया कॉलरी
• कृष्णा सिंह आत्मज दिलमोहन सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी कोरिया कॉलरी
• मनोज गुप्ता आत्मज बिहारीलाल गुप्ता, उम्र 21 वर्ष, निवासी झगड़ाखण्ड
• संतकुमार आत्मज सोनसाय, उम्र 35 वर्ष, निवासी अमरपुर, बैकुण्ठपुर
• राजन सिंह आत्मज नरेश सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी कोरिया कॉलरी
• मंटा प्रसाद आत्मज शीतल प्रसाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी लालपुर, मनेन्द्रगढ़
• रंजीत आत्मज बाबूलाल, उम्र 52 वर्ष, निवासी लालपुर
• बाबूलाल आत्मज महिपाल सिंह, निवासी कोरिया कॉलरी
इस कार्यवाही में सोनहत थाना प्रभारी ओम शंकर साहू, सहायक उप निरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र तिवारी, आरक्षक मुरारी सिंह, अजय मिश्रा, हेमंत मिंज, संजय सिंह, चंद्रप्रताप यादव, उमेन्द्र सिंह सक्रिय रहे.