रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. लंबे समय से जारी ठंड के दौर के बाद प्रदेश में तापमान धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है, जिससे सुबह-शाम की ठंड में कमी और दिन के समय गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जिससे कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को राहत मिल रही है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसका सीधा असर ठंड पर पड़ेगा और फरवरी की शुरुआत के साथ ही सर्दी और कमजोर होती नजर आएगी. दिन के साथ-साथ रातें भी अब पहले की तुलना में कम ठंडी रहने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें – असर फटाफट: रेलवे की बिजली चोरी पर गिरी गाज, कोल डिपो संचालक पर बड़ी कार्रवाई
इसे भी पढ़ें – कोल डिपो बना ग्रामीणों के लिए सिरदर्द; किसान, सरपंच प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री से की शिकायत
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 जनवरी से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका हल्का प्रभाव छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी दिख सकता है. हालांकि, प्रदेश में बारिश की संभावना बेहद कम बताई जा रही है. राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव साफ नजर आने लगा है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन इसके साथ ही भीषण गर्मी की ओर बढ़ते मौसम के संकेत भी मिलने लगे हैं. फरवरी के पहले सप्ताह से गर्मी का असर और तेज़ी से महसूस किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा सर्जिकल बदलाव तय, 31 मार्च तक बनेगी नई कार्यकारिणी, कई पुराने नेताओं की हो सकती है विदाई
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: पुलिस कमिश्नरी लागू होते ही बड़ा फैसला, थाना-प्रभारी से आरक्षक तक के तबादले पर लगी रोक
